गाजर नारियल सूप
विधि:→ 1 बाउल गाजर पेस्ट को उबाले साथ में Coconut milk, 1 चुटकी दालचीनी पाउडर, इलायची पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, हरा धनिया, ताजा बारीक़ कटा नारियल डालकर चला ले क्रीम डाले साथ ही ( किनारे पर नमक डाले इससे क्रीम फटेगी नहीं चला कर | दालचीनी पाउडर हरा धनिया, ताजी क्रीम डालकर सर्व करे “
- Categories:
- माँ के ख़जाने से