गोभी मुसल्लम
सामग्री :→
- 1 kg. गोभी, 1 लीटर पानी, 2 चम्मच Salt
- 1 चम्मच खसखस, 2 चम्मच काजू कटे हुए
- 15 gm अदरक, 6-7 लहसुन कली, 3-4 हरी मिर्च।
- 2 बड़े चम्मच oil.
- 3 प्याज- Grated
- 3 टमाटर – Peeled & Chopped
- ½ चम्मच हल्दी, ½ चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच जीरा, ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 कप Curd Beaten
- 1 चम्मच कटी हरी धनिया।
विधि :→
- गोभी के Stalks काट कर बीच में कट लगाकर पानी में नमक डालकर 30 मिनट के लिए डुबोकर रखे।
- खसखस और काजू को पानी डालकर पेस्ट बना ले।
- अदरक – लहसुन – हरी मिर्च का पेस्ट बना ले।
- कुकर में तेल गर्म करे जीरा और grated Onion डालकर Golden Brown होने तक तल ले।
- अदरक आदि का Paste, टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक डाल कर भून ले।
- फिर 1-1 चम्मच Curd डालकर चलाते हुए पूरा 1 कप दही डालकर तेल निकलने तक भुने।
- गोभी डालकर 5 मिनट Stir Fry करे। फिर 1 कप पानी डालकर कुकर बंद करके 1 सीटी लगा दे।
- कुकर खोलकर खसखस – काजू का पेस्ट ऊपर डालकर Medium Flame पर 5 मिनट के लिए रखे ढक्कन खोलकर ऊपर हरी धनिया से Garnish करके serve करें।
- Categories:
- माँ के ख़जाने से